Post Office में होंगे Aadhaar कार्ड से जुड़े ये सभी काम, जानें कितनी लगेगी फीस

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख जैसी डेमोग्राफिक जानकारी यहां अपडेट करायी जा सकती है।
 
These works related to Aadhaar card will be done in the post office
Aadhaar Card : लोग नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने को लेकर काफी परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप पोस्ट ऑफिस में ही नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं और उसे अपडेट भी करवा सकते हैं? जी हां...भारतीय डाक पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्रों के जरिए यह सुविधा दे रहा है। यहा आपको आधार से जुड़ी कई सुविधा मिल जाएंगी।

फ्री होगा नामांकन 

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है। नामांकन प्रक्रिया में भारतीय निवासी की डेमोग्राफिक और बोयोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में आधार नामांकन के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।

आप इन चीजों को करवा सकते हैं अपडेट 

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख जैसी डेमोग्राफिक जानकारी यहां अपडेट करायी जा सकती है। इसके अलावा, फेसियल इमेज, 10 फिंगर प्रिंट्स और आइरिश जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी यहां अपडेट करायी जा सकती है।

जानें कितनी लगेगी फीस?

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आप 0 से 5 साल की आयु के बच्चों का आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं। 5 साल से अधिक उम्र के भारतीयों का आधार कार्ड भी फ्री में बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या इसके बिना) के लिए 100 रुपये फीस है। एक या एक से अधिक डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये फीस लगेगी। वहीं, आधार सेंटर पर डॉक्यूमेंट अपडेट की 50 रुपये फीस है।

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कैसे पता करें?

अपने पास का पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कहां है, यह पता करने के लिए आप आधार सेंटर की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Aadhar_Centre_all.pdf लिंक पर जा सकते हैं। यहां राज्यवार आधार सेंटर की लिस्ट दी गई है। इसमें आपको अपने एरिया के पास स्थित पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्र का पता मिल जाएगा।