Haryana: हरियाणा में इन किसानों को मिलेंगे 20 हजार रुपये, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Jun 21, 2025, 12:20 IST
Haryana: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया हैं। CM ने राज्य में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के तहत भूमिहीन किसानों को जमीन से लेकर खेती और आगे के कामों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को लेकर बताया कि इस बार बजट में इसे लेकर प्रावधान किया गया है। CM ने बताया कि प्राकृतिक व जैविक खेती से उपजे अनाज के लिए गुरुग्राम में एक विशेष मंडी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही प्राकतिक व जैविक फल-सब्जियों के लिए हिसार में ऑर्गेनिक मंडी भी बनाई जाएगी। इन मंडियों में जांच के लिए लैब भी बनाई जाएगी। इसके अलावा कैथल के खंड-पूंडरी में कृषि विभाग की 53 एकड़ भूमि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को नीलामी में दी जाएगी।
