KVP Scheme : आ गई धांसू सरकारी स्कीम! निवेश करने पर मिलेगा डबल पैसा, जानें कैसे 

 
An amazing government scheme! Invest and get double your money back.
KVP Scheme : आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक धांसू स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम है। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है, जिसमें निवेश पर 100 फीसदी सरकारी गारंटी मिलती है। किसान विकास पत्र एक फिक्स्ड इनकम सेविंग स्कीम है, जिसे पोस्ट ऑफिस के जरिए संचालित किया जाता है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश की गई रकम एक तय अवधि के बाद अपने आप दोगुनी हो जाती है। इस वजह लोगों को यह स्कीम खास तौर पर पसंद आती है। 

मिलेगा 7.5% का सालाना ब्याज

आपको बता दें कि वर्तमान समय में KVP पर 7.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज दर के हिसाब से निवेश की गई रकम 115 महीनों यानी करीब 9 साल 7 महीने में दोगुनी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई निवेशक किसान विकास पत्र में 1 लाख रुपये का निवेश करता है, तो तय अवधि पूरी होने पर उसे 2 लाख रुपये मिलेंगे। यही नहीं, इसमें छोटे निवेशक भी आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।

जानें कितना कर सकते हैं निवेश?

किसान विकास पत्र में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये रखी गई है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। निवेशक चाहें तो सिंगल अकाउंट या जॉइंट अकाउंट के जरिए निवेश कर सकते हैं। माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे के नाम से भी KVP अकाउंट खोल सकते हैं, जिससे भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित फंड तैयार किया जा सकता है।

जानें स्कीम के फायदे

इस स्कीम के कई और फायदे भी हैं। KVP पर 100 फीसदी सरकारी गारंटी मिलती है, जिससे निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। जरूरत पड़ने पर KVP सर्टिफिकेट के बदले बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। इसके अलावा, खाता एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है और नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

ब्याज पर लगता है टैक्स

हालांकि किसान विकास पत्र एक लॉन्ग टर्म स्कीम है, लेकिन ढाई साल पूरे होने के बाद कुछ शर्तों के साथ इसमें आंशिक या पूरा पैसा निकाला जा सकता है। निवेशकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि KVP पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है, यानी उस पर इनकम टैक्स के नियम लागू होते हैं।