Govt Scheme : स्कूल जाने वाले इन छात्रों को मिलेंगे ₹6000, सरकार सीधे बैंक खाते में भेजेगी पैस

इस योजना का लाभ लेने के लिए यह भी नियम है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन बच्चों को ही मिलेगी जिनकी स्कूल में उपस्थिति नियमित है। 

 
These school going students will get ₹ 6000
Govt Scheme : स्कूली छात्रों के लिए एक खुशी की खबर आई है। जिन बच्चों का घर स्कूल से 5 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर है, उनको अब ₹6000 सालाना यात्रा भत्ता दिया जाएगा। यह घोषणा UP सरकार ने की है। इस योजना का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को स्कूलों तक आसान पहुंच प्रदान करना और उनकी नियमित उपस्थिति बढ़ाना है। सरकार की इस नई योजना से हजारों बच्चों का सफर आसान हो जाएगा। 

जानें किन जिलों के छात्र होंगे पात्र

UP सरकार द्वारा यह योजना बुंदेलखंड और सोनभद्र के छात्रों के लिए शुरू की गई है। जिन जिलों में ये योजना लागू होगी-झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र शामिल है। इस योजना का लाभ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा। जो सरकारी माध्यमिक विद्यालय से 5 KM या उससे ज्यादा दूरी पर रहते हैं। 

इसके साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए यह भी नियम है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन बच्चों को ही मिलेगी जिनकी स्कूल में उपस्थिति नियमित है। 

कैसे मिलेंगे पैसा 

योजना के तहत सरकार सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए पैसे भेजेगी। पहली किस्त 5 सितंबर तक मिल सकती है। बता दें कि यह योजना इस साल से ही लागू हो रही है। PM श्री योजना के तहत चुने गए 146 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण और वंचित परिवारों की बेटियों को स्कूल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 

कैसे करें आवेदन 

  • छात्र को एक घोषणा पत्र (फॉर्म) भरना होगा जिसमें यह बताएंगे कि उनके घर से 5 किलोमीटर के अंदर कोई सरकारी माध्यमिक स्कूल नहीं है.
  • गांव में प्रधान और स्कूल के प्रिंसिपल इस फॉर्म को सत्यापित करेंगे, शहरों में स्थानीय पार्षद इसकी पुष्टि करेंगे. फिर छात्र को भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना का लाभ  लेने के लिए स्कूल की उपस्थिति में कम से कम 10% की बढ़ोतरी दिखानी होगी। इससे छात्र स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगे और पढ़ाई में भी सुधार होगा। 

जानें कितने छात्रों को मिलेगा लाभ 

इस योजना के तहत बुंदेलखंड और सोनभद्र के लगभग 24,000 छात्रों को मिलेगा लाभ। PM श्री स्कूलों की 4,000 से ज़्यादा छात्राओं को भी यात्रा भत्ता मिलेगा.