Haryana : हरियाणा के बागवानी किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने कर दिया ये ऐलान

 
Haryana : हरियाणा के बागवानी किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने कर दिया ये ऐलान
Haryana : हरियाणा सरकार ने बागवानी किसानों को एक बड़ी राहत दी है। अब किसान CM बागवानी योजना के तहत 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं। पहले 31 मई की तिथि तय की थी, जिसे अब 31 जुलाई कर दिया है। किसानों को बीमा कराने के लिए केवल ढाई प्रतिशत ही कुल किस्त जमा करनी होगी। बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक सुधीर यादव ने बताया कि बागवानी योजना में फलों और सब्जियां के किसान बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

किसान को मिलेगा 30,000 रुपये मुआवजा

उन्होंने बताया कि किसानों के खेत में लगीं फल-सब्जियों को कोई नुकसान होता है तो बीमा योजना से उसकी भरपाई हो सकेगी। 100 प्रतिशत अगर नुकसान होता है तो सब्जियों को उगाने वाले किसान को 30,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। इसी तरह से फलों को लेकर 100 प्रतिशत नुकसान की स्थिति में किसानों को 40,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा सरकार देगी। किसानों को ढाई प्रतिशत ही बीमा का भुगतान करना होता है, जिसमें सब्जियों वाले किसानों को 750 और फलों से जुड़े किसानों को 1000 हजार रुपए बीमा योजना के लिए बैंक के माध्यम से पैसे कटवाने होते हैं।