WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। दुनियाभर में 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग अपने फोन पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp के इतने पॉपुलर होने के पीछे एक बड़ी वजह यह है कि कंपनी आसान इंटरफेस के साथ यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी फीचर्स मुहैया कराती है।
यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स और अपडेट लाती रहती है। इसी कड़ी में WhatsApp एक ऐसा धमाकेदार फीचर लेकर आया है जिसने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी और उनके पर्सनल डेटा की सेफ्टी को बनाए रखने के लिए कई फीचर्स मुहैया कराता है।
अगर आप अपनी चैट को लेकर चिंतित हैं तो अब आपकी टेंशन दूर होने वाली है। दरअसल, WhatsApp ने चैट की सेफ्टी के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है। WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को पहले से ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे। चैट को मिली सुरक्षा की एक्स्ट्रा लेयर WhatsApp के ‘एडवांस चैट प्राइवेसी’ फीचर ने इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सुरक्षा की एक्स्ट्रा लेयर दी है।
आपको बता दें कि यह नया फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगा। WhatsApp के मुताबिक, यूजर्स की प्राइवेसी का आधार अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है। इसका मतलब है कि ऐप पर मैसेज और कॉल को भेजने वाला और रिसीवर ही उसे देख या सुन सकता है।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के बावजूद यूजर्स की चैट की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस नए फीचर ने चैट लीक होने की सभी संभावनाओं को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
चैट के गलत इस्तेमाल की टेंशन खत्म
अगर आपको लगता है कि कोई आपकी चैट को एक्सपोर्ट करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐप के नए एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर की मदद से आप चैट एक्सपोर्ट को डिसेबल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आपके पास कमांड होगी कि कोई यूजर चैट को एक्सपोर्ट कर पाएगा या नहीं। इसके साथ ही इस फीचर की मदद से आप मीडिया फाइल्स को अपने आप डाउनलोड होने के ऑप्शन को भी बंद कर सकते हैं। WhatsApp के मुताबिक, यह यूजर्स को भरोसा दिलाता है कि उनकी चैट ऐप के अंदर ही रहेगी।
WhatsApp ने एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे फेज वाइज रोल आउट कर रही है। अगर आपको अभी तक यह सुविधा नहीं मिली है तो एक बार अपने एप्लीकेशन को अपडेट कर लें।