Weather Update : देशभर में आज कैसा रहेगा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में अब तक ज्यादा बारिश नहीं हुई है। यहां बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में लोग सावधानी बरतें।
NCR में आज का मौसम
NCR के जिलों में भी पूरे सप्ताह ही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना नहीं है। IMD के अनुसार, NCR के अधिकतर जिलों में 3 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज 3 अगस्त तक हरियाणा में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे गर्मी से भी राहत मिलती रहेगी। IMD के अनुसार, गुरुवार (31 जुलाई) को भी बारिश होने की संभावना है। अभी तक प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। सामान्य से अधिक बारिश होने से किसानों को लाभ भी हुआ है। खासकर धान की खेती में किसानों को बारिश का फायदा मिला है।
पंजाब में आज का मौसम
पंजाब बारिश की गतिविधियों में 31 जुलाई को फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में अरब सागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं आने की संभावना से पंजाब के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना बन रही है।
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान में मॉनसून लगातार सक्रिय है, जिसके चलते करीब-करीब सभी जिलों में लगातार बारिश हो रहीव है। IMD ने 31 जुलाई को राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।
UP में आज का मौसम
UP के कई जिलों में गुरुवार (31 जुलाई) को भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और आगरा के अलावा झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में बारिश से लोगों का बुरा हाल है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन के चलते लोगों की चिंता बरकरार है। ऊपर से लगातार बारिश भी मुसीबत बनी हुई है। वहीं, IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और राजधानी देहरादून बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम
हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है। मौसम विभाग के अनुूसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अलावा कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जैसे जिलों में 31 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। भूस्खलन और बाढ़ की आशंका भी बरकरार है। IMD ने 31 जुलाई के बाद मॉनसून कमजोर पड़ने की संभावना जताई है।