Weather Update : देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 कई इलाकों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आइये जानते हैं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के बारे में...
 
How will the weather be across the country today
Weather Update : देशभर के लगभग सभी राज्यों में बारिश का दौर जारी है। जिस वजह UP समेत कई राज्यों में बारिश से नदियां उफान पर हैं, जबकि कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। वहीं, IMD ने बुधवार (30 जुलाई) को दिल्ली-NCR के साथ-साथ UP, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलावा पहाड़ी राज्यों में शामिल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आइये जानते हैं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के बारे में...

दिल्ली में आज का मौसम 

दिल्ली में 30 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कई इलाकों दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के अलावा लक्ष्मीनगर, पीतमपुरा, रोहिणी और आनंद विहार में सामान्य स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है।  इसके साथ ही लोगों को उमस से भी राहत मिलने की उम्मीद है। 

NCR में आज का मौसम

NCR में एकबार फिर झमाझम बारिश के साथ मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

हरियाणा में आज का मौसम

IMD के अनुसार हरियाणा में 30 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी। जबकि कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का भी अनुमान है। कुल मलिलाकर मौसम विभाग का कहना है कि 3 अगस्त तक हरियाणा में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे गर्मी से भी राहत मिलती रहेगी। 

पंजाब में आज का मौसम

पंजाब में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग के अनुताबिक, 30 जुलाई को तेज बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जुलाई तक मानसून फिर सक्रिय होगा। इसके बाद मौसम सुस्त होगा जाएगा। 

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान में इन दिनों मानसून सक्रिय है और भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई इलाकों में 30 जुलाई को संभावित बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ चेतावनी भी जारी की है। कई इलाकों में बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं।  

UP में आज का मौसम

UP के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, यूपी के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में 30 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी है। 

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में बारिश का अलर्ट है। वहीं, इससे पहले पहाड़ी इलाकों में भी बदल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ी। यहां तक कि चार धाम यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। 

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शिमला समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। आसमान बादलों से घिरा हुआ है। IMD ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई को ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में येलो अलर्ट जारी किया है।