Weather Update: देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में बारिश होने की वजह से उमस और गर्मी से राहत मिली हुई है। यह अलग बात है कि धूप भी निकलने से उमस भी परेशान कर सकती है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में 17 जुलाई तक हर दिन बारिश या तेज बौछारों की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान दिल्ली में न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
NCR में आज का मौसम
NCR में बारिश से बुरा हाल है। नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ गुरुग्राम में भी स्थिति गंभीर बन गई है। बारिश के चलते एनसीआर की सड़कों पर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनपीत समेत NCR के जिलों में एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। इस तरह NCR में 16 तारीख तक अच्छी बारिश की संभावना है।
हरियाणा में आज का मौसम
हरियाणा में मॉनसून एक्टिव होने के बाद से ही हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, चरखी दादरी, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में आज भारी बारिश का अलर्ट है।
पंजाब में आज का मौसम
पंजाब में पूरी मानसून तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 16 तारीख तक पंजाब के लिए बड़ा पूर्वानुमान लगाया है। पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, गुरदासपुर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही लोगों के लिए बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। कपूरथला, जालंधर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, तरनतारन, संगरूर, बरनाला में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी राजस्थान के अधिकतर भागों में मॉनसून सक्रिय रहने तथा औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों की बात करें तो यहां भी आगामी एक सप्ताह में मॉनसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। कुल मिलाकर जुलाई महीने के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
UP में आज का मौसम
UP में भी बारिश का दौर जारी है। IMD के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सावन के पहले सोमवार को मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसके चलते हमीर, झांसी, बुंदेलखंड के चित्रकूट, महोबा और बांदा समेत कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, कौशांबी, ललितपुर, प्रयागराज और वाराणसी में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हिमाचल प्रदेश में तबाही वाली बारिश के संकेत हैं। IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 और 14 जुलाई को गरज चमक, तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। 13 जुलाई को कुल्लू, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा बरकरार है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में 17 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा जारी। रविवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। उत्तराखंड में भी इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और अचानक बाढ़ के साथ लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।