Weather Update : सावधान! देश के कई राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसी बिच IMD ने आज का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है।
 
There will be torrential rain in the country today
Weather Update : देशभर में मानसूनी बरसात का दौर जारी है। IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज 29 और 30 जुलाई को पूर्वी राज्यों के अलावा उत्तर भारत और पश्चिमी तटों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं दक्षिण राज्यों में तेज हवाओं और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसी बिच IMD ने आज का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। यहां देखें 

दिल्ली में आज का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कई हिस्सों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं पर बूंदाबांदी हुई। इस बीच IMD ने 29 जुलाई को राजधानी में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा वीकेंड तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बारिश थमने के साथ ही हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश जारी रहेगी। 

NCR में आज का मौसम

NCR के लोगों की हालत उमस भरी गर्मी से खराब है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को सुबह तेज बारिश के साथ हो सकती है। गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में कई जगहों पर ठीकठाक बारिश का अनुमान है। 

हरियाणा में आज का मौसम

हरियाणा के कई जिलों में सोमवार (28) को कहीं हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने 29 जुलाई को भी बारिश की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, 29 जुलाई को कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और हिसार में हल्की बारिश होगी। 

पंजाब में आज का मौसम 

पंजाब में 29 और 30 जुलाई को मानसून की ठीकठाक बारिश होगी। कम दबाव का क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत का मैदानी इलाकों में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बना चुका है। ऐसे में मौसम विभाग 29 जुलाई को पंजाब में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान के 11 से अधिक शहरों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को राजधानी जयपुर, अजमेर, जोधपुर, चुरु, झुंझनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, श्रीगंगानगर, बिकानेर, सिरोही, जालौर और राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, IMD के अनुसार, मंगलवार (29 जुलाई) को झालावाड़ के अलावा भरतपुर, करौली और धौलपुर तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

UP में आज का मौसम

UP में मंगलवार (29 जुलाई) को मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि एटा, आगरा, बरेली, बागपत, मेरठ, मोरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, महामाया नगर और कांशीराम नगर में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड में आज का मौसम 

उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों (शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति) में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, ऊना, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।