Weather : देश के कई राज्यों मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का मौसम

दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके चलते अधिकतम तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। आज दिल्ली के नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, लक्ष्मी नगर, रोहिणी और मदर डेयरी समेत अन्य कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
NCR में आज का मौसम
NCR में तेज बारिश नहीं हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा में आज का मौसम
हरियाणा में 27 जुलाई से मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है। इसके चलते 28 जुलाई को 12 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, इनमें पंचकूला यमुनानगर गुरुग्राम फरीदाबाद समेत कई जिले शामिल हैं। IMD के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला कुछ दिन और चलेगा।
पंजाब में आज का मौसम
27 जुलाई को भी पंजाब के लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। अब 28 से 30 जुलाई तक पंजाब में फिर से मॉनसून बरसेगा। IMD के मुताबिक, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती हैं, जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
राजस्थान में आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई को श्रीगंगानगर, बिकानेर, जोधपुर, चुरु, झुंझनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, सिरोही, जालौर, जयपुर, अजमेर और राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 से अधिक शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।
UP में आज का मौसम
UP में फिर से बारिश का सिलसिला तेज होने की जानकारी सामने आई है। सोमवार (28 जुलाई) से अगले कुछ दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 28 जुलाई को ज्योतिबाफुले नगर, महामायानगर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, मेरठ. सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुर, रामपुर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, हमीरपुर और सिद्धार्शनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम
हिमाचल प्रदेश में बारिश की गति धीमी हुई है, बावजूद इसके भूस्खलन, बादल फटन के साथ बाढ़ का खतरा कायम है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार (28 जुलाई( को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, किन्नौर जिले में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से रुमसी गांव में तबाही मची। इस दौरान मलबा लोगों के घरों में घुस गया और लोगों के वाहन भी मलबे में दब गए। अब मौसम विभाग ने राज्य के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।