Weather : देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? IMD ने अगले 5 दिन का पूर्वानुमान किया जारी 

 
How will the weather be across the country tomorrow?
Weather: देशभर में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसी बीच IMD ने दिल्ली- NCR में अगले पूरे हफ्ते तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को आंधी और बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। 

वहीं 23 से 25 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 26 और 27 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश या फिर तेज बौछारें पड़ सकती हैं। अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है। 

IMD के अनुसार, 22 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में भी 23 और 24 अगस्त को जोरदार बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में 22 से 24 अगस्त के बीच बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, असम और मेघालय में 22 और 23 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने और शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है।