Aaj Ka Mousam: हरियाणा-राजस्थान समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट 

 
Aaj Ka Mousam: हरियाणा-राजस्थान समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट 
Aaj Ka Mousam: आज देशभर में मौसम काफी बदला हुआ है इसको लेकर IMD ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम अपने शबाब पर है। कहीं सर्दी से हालत खराब है तो कहीं बारिश (Rain) से राहत नहीं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अगले 3 से 4 दिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव रहेगा, जिसके कारण बारिश एवं बर्फबारी (Snowfall) होगी व पहाड़ियां कोहरे (Fog) की चादर में लिपटी नजर आएंगी। 

20-21 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आंशिक असर पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कुछ जिलों में रहेगा और बादलों के छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, दिल्ली समेत बिहार-छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में शीतलहर और घना कोहरा ट्रेन, सड़क एवं हवाई सेवाओं पर बुरा असर डालेगा। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में भी कोहरा नजर आएगा, जबकि तमिलनाडु, केरल और लक्ष्यद्वीप में हल्की बारिश का अनुमान है। Aaj Ka Mousam

यूपी में आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज विपरीत होता जा रहा है। अधिकांश जिलों में तेज कोहरा छाया नजर आ रहा है। IMD के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी समेत करीब 40 जिलों में सुबह से ही कोहरा देखने को मिल रहा है। 

मौसम में बदलाव के कारण ठंड में भी इजाफा महसूस किया जा रहा है और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिन में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बादलों का आना जाना हो सकता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। Aaj Ka Mousam

दिल्ली में आज का मौसम

दिल्ली में मौसम और धुंध से हालत खराब है। सर्दी बढ़ने के साथ पॉल्यूशन का लेवल बढ़ता जा जा रहा है। पूरे एनसीआर में हवा की क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में है, जिससे सांस लेना दूभर है। Aaj Ka Mousam

IMD के मुताबिक, कई स्थानों पर एक्यूआई 350 से ऊपर तो कुछ इलाकों में यह 400 के पार पहुंच गया है। इस बीच कोहरे की भी मार बढ़ रही है और विजिबिलिटी बेहद कम होने से दिल्ली से कई फ्लाइटें विलंब से उड़ान भर रही हैं या रद्द कर दी गईं। IMD के मुताबिक, 18 से 20 दिसंबर तक न्यूनतम 9 डिग्री और तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल, दिन में भी कोहरे के कारण सर्दी का एहसास बना हुआ है।

राजस्थान में आज का मौसम Aaj Ka Mousam

राजस्थान के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जहां सर्दी तेजी पकड़ रही है तो कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 18 से 22 दिसंबर तक बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान स्थिर रहेगा। IMD ने अगले 2 दिन के तापमान को लेकर बताया कि सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, बीकानेर में 4.6 डिग्री, सिरोही में 5.4 डिग्री और दौसा में 5.4 डिग्री सेल्सियस , माउंट आबू में 5.5 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में यह 10.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर समेत अधिकांश जिलों में सर्द हवाएं और सुबह घना कोहरा सिरदर्द बनेगा। Aaj Ka Mousam

मध्य प्रदेश में आज का मौसम

मध्य प्रदेश में सर्दी तेवर दिखा रही है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, राजगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्से में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सप्ताह के आखिर तक कोहरे के ग्राफ में भारी बढ़ोतरी होगी और तापमान और लुढ़केगा। Aaj Ka Mousam

मौसम विभाग ने बताया कि 18 और 19 दिसंबर को कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर बादल छाए नजर आएंगे और शीतलहर चलेगी, जिससे गलन वाली सर्दी बढ़ेगी हैं। इस दौरान भोपाल, पन्ना, रीवा, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिगरौली, रायसेन, ग्वालियर, चंबल, संभाग, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर, समेत कई जिलों में घना कोहरा विजिबिलिटी को गिराएगा, जिसके कारण ट्रेनें ने अपने निर्धारित समय से लेट चलेंगी।

जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम Aaj Ka Mousam 

जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं। IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 4 दिन तक राज्य के कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ बर्फबारी दर्ज की जाएगी। 20-22 दिसंबर के बीच बर्फबारी का अनुभव भी मिलेगा। खासकर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज, दूधपथरी, दुबजान, मुगल रोड, पीर की गली, साधना टॉप, सिंटन टॉप, राजदान टॉप और बंगस वैली में बर्फ की चादर बिछी नजर आएगी, जिससे पर्यटकों को मनमोहक नजारा मिलेगा। मौजूदा समय में घाटी का तापमान जमाव बिंदु के आसपास है और पहाड़ियों में कोहरे की लेयर छाई है। Aaj Ka Mousam

श्रीनगर समेत संवेदनशील ऊंचाई वाले हिस्सों में न्यूमतम तापमान 0 के आसपास है। श्रीनगर में 1.4 डिग्री, काजीगुंड में 2.1 डिग्री, पुलवामा में 0 से 0.6 डिग्री, शोपियां में 0 डिग्री, कुपवाड़ा में 1.5 डिग्री, कोकरनाग में 2.3 डिग्री, गुलमर्ग में 1 डिग्री और पहलगाम में 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है। अगले 2 दिन बाद यानी 20 और 21 दिसंबर को राज्य में चिल्लई आजां दस्तक दे देगा, जिसके प्रभाव से घाटी पर हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

 कब लागू होगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 20-21 दिसंबर को ‘चिल्ला-ए-आजां’ की दस्तक होती है, जिसके प्रभाव से घाटी के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी दर्ज की जा जाती है। ‘चिल्ला-ए-आजां’ सर्दियों के मौसम का सबसे कठोर दौर होता है। यह 21 दिसंबर से शुरू होता है 29 या 31 जनवरी तक जारी रहता है। 'चिल्ला-ए-आजां' के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है। अधिक तापमान गिरने के कारण नदिया, नाले और पाइप लाइनों में पानी जम जाता है और कड़ाके की सर्दी का एहसास होता है। Aaj Ka Mousam

तमिलनाडु-पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में अगले 2 दिन मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। कई स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि 19 दिसंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है। वहीं, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।