Police Constable Bharti: कांस्टेबल के 8000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानें जल्दी

Police Constable Bharti: अगर आप पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। ...

Published

Vacancy for more than 8000 constable posts, applications will start from this date, know quickly

Police Constable Bharti: अगर आप पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2025 तय की गई है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या उससे पहले आवेदन कर दें। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

पात्रता मानदंड

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) 2024 में 40% अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एमबीसी अभ्यर्थी तथा 35% अंक प्राप्त करने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थी कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (इंटेलिजेंस), कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (घुड़सवार), कांस्टेबल (डॉग स्क्वायड) के संबंधित पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/परीक्षा संस्थान से वरिष्ठ माध्यमिक या 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/एससी/एसटी/टीएसपी/सहरिया को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8148 पद भरे जाएंगे।

कैसे करें आवेदन

-आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

-इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।

-इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरें।

-आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।

-फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवार कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment