Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली से जयपुर जाना हुआ बेहद आसान! ये Expressway बनकर हुआ तैयार
Apr 25, 2025, 11:05 IST
Delhi Jaipur Expressway: पिछले कुछ सालों में देश में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने पर खास ध्यान दिया गया है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली को गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर से जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। बताया गया है कि यह एक्सप्रेस-वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। अभी दिल्ली से जयपुर जाने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी अभी के मुकाबले आधे समय में तय हो जाएगी। एनएचएआई ने बताया है कि बांदीकुई से जयपुर रिंग रोड के बीच का हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए सीधे जयपुर पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने वाला 67 किलोमीटर का नया लिंक रोड जून तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यात्रा का समय अभी के मुकाबले आधा रह जाएगा। दिल्ली से जयपुर का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाने की अनुमति है। फिलहाल ट्रैफिक से गुजरते हैं वाहन दिल्ली से जयपुर (दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे) जाने के लिए वाहनों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री पॉइंट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता है, जो दौसा जिले तक जाता है। लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 रूट से गुजरना पड़ता है। यह 4 लेन हाईवे कई छोटे कस्बों और गांवों से होकर गुजरता है। इसलिए इस पर ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक जाम रहता है। साथ ही दौसा से जयपुर तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। समय और पैसे दोनों की होगी बचत बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। ऐसे में यह मौजूदा रूट से करीब 33 किलोमीटर छोटा होगा। साथ ही, अगर जाम नहीं लगा तो वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस रूट से गुजर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अब यात्रियों को एक्सप्रेसवे (दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे) को बीच में छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे दिल्ली से सीधे जयपुर पहुंच सकेंगे। गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एनएचएआई (NHAI latest update) न सिर्फ बांदीकुई और जयपुर के बीच लिंक रोड बना रहा है, बल्कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से सीधे जयपुर जाने का रास्ता भी बना दिया है। इसका मतलब यह है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लिंक रोड पर सिर्फ एक काम बाकी है, दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर एक ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी, ताकि एक्सप्रेसवे से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके।
