Bhojpuri Movie : ‘मैं मायके चली जाऊंगी’ फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने जमकर मचाया धमाल

Bhojpuri Movie : दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा धमाल मचाती है। अगर आप भी इनके फैन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। आज हम बताया रहे है नई भोजपुरी मूवी ‘मैं मायके चली जाऊंगी’ की, इस फिल्म ...

Published

Trailer of the film 'Main Maayke Chali Jaungi' released

Bhojpuri Movie : दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा धमाल मचाती है। अगर आप भी इनके फैन है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

आज हम बताया रहे है नई भोजपुरी मूवी ‘मैं मायके चली जाऊंगी’ की, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस फिल्म की कहानी बहू और ससुराल वालों के कलेश से जुड़ी हुई है, पर मैसेज भी देती है।

मूवी का ट्रेलर

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की नई फिल्म में आपको घर-घर की कहानी देखने को मिलेगी, लेकिन ये आपका दिल छू लेगी। ये फिल्म एक मैसेज भी देती है कि जिंदगी में परिवार की कितनी अहमियत होती है।

नई भोजपुरी फिल्म में दिखाया गया है कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की शादी होने वाली है, जिसके लिए दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।

देखिए ट्रेलर

फिल्म के डायरेक्टर

‘मैं मायके चली जाऊंगी’ फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे हैं। निर्माता इकबाल ई. मकानी और प्रवीण कुमार। डायरेक्शन इस्तियाक शेख (बंटी) का है। दमदार डायलॉग्स अरविंद तिवारी ने लिखे हैं।

रिलीज का है इंतजार

इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस यही लिख रहे हैं कि उन्हें इसकी रिलीज का इंतजार है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment