Bhojpuri Movie: ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आप भी देखें दिल दहला देने वाला Video

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा का संकाय आज हर कोने कोने में बज रहा है। हर तरफ लोग इसके दीवाने हो गए है। इसी बीच भोजपुरी फिल्म ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह ...

Published

Bhojpuri Movie: 'छोटकी दीदी-बड़की दीदी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आप भी देखें दिल दहला देने वाला Video

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा का संकाय आज हर कोने कोने में बज रहा है। हर तरफ लोग इसके दीवाने हो गए है। इसी बीच भोजपुरी फिल्म ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

इस फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह लीड रोल में हैं। इसका ट्रेलर आपके होश उड़ा देगा । इस फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है और निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं।

भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस महिला प्रधान एक्शन फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह ने जबरदस्त किरदार निभाए हैं।

देखिए ट्रेलर

फिल्म ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ के ट्रेलर रिलीज के बाद निर्माता प्रदीप सिंह है, इस फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

पूरी स्टार कास्ट

इस फिल्म ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ में मुख्य भूमिकाओं में अंजना सिंह, यामिनी सिंह और देव सिंह के साथ रितेश उपाध्याय, संजय पांडेय, राम सुजान सिंह, जे नीलम, प्रेम दुबे, अयाज़ खान, निशा तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा एवं छायांकन सावन प्रजापति का है। संकलन साहिल अंसारी, नृत्य प्रवीण शेलार और एम.के. गुप्ता, एक्शन हीरा यादव, कला रणधीर एन दास और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment