Realme का ये फोन जल्द मार्केट में देगा दस्तक, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स 
 
realme c85
Realme एक बार फिर अपने बजट 5G स्मार्टफोन लाइनअप को मजबूत करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme C85 5G जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस अपकमिंग फोन को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स जैसे TDRA (UAE), TUV Rheinland और Geekbench पर देखा गया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन, चार्जिंग क्षमता और परफॉर्मेंस स्कोर से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं।

TDRA और TUV पर मिला सर्टिफिकेशन

Realme C85 5G को TDRA सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर RMX5253 के साथ देखा गया है, जिसकी रजिस्ट्रेशन तारीख 17 अक्टूबर 2025 बताई जा रही है। वहीं, TUV सर्टिफिकेशन में भी यही मॉडल नंबर दर्ज है, हालांकि वहां पर डिवाइस के नाम का जिक्र नहीं किया गया। लेकिन दोनों सर्टिफिकेशन से यह संकेत मिलता है कि फोन में 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जैसा कि इसके पुराने वर्जन Realme C75 5G में भी देखने को मिला था।

Geekbench स्कोर और चिपसेट की जानकारी

Geekbench की लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन का सिंगल-कोर स्कोर 776 और मल्टी-कोर स्कोर 1969 है। लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन में 2.40GHz पर दो कोर और शेष 2.0GHz पर क्लॉक्ड कोर दिए गए हैं। इसके मदरबोर्ड का कोडनेम “k6835v2_64” है और इसमें Mali-G57 MC2 GPU का सपोर्ट है।

इन डिटेल्स से संकेत मिलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इससे पहले Realme C75 5G में भी देखने को मिला था।

8GB रैम और Android 15 की उम्मीद

Geekbench पर Realme C85 5G को 8GB RAM वेरिएंट के साथ देखा गया है। साथ ही, यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा। अगर ऐसा होता है, तो यह कंपनी के उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स में शामिल हो जाएगा जो लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ आएंगे।

Realme C85 Pro 5G भी सर्टिफिकेशन में हुआ स्पॉट

गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में Realme C85 Pro 5G को भी TDRA और TUV सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया था, जिसका मॉडल नंबर RMX5555 है। इसमें भी 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई है। यह इशारा करता है कि Realme जल्द ही C85 सीरीज के तहत एक से ज्यादा वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

जल्द हो सकती है लॉन्चिंग की घोषणा

क्योंकि Realme C85 5G और C85 Pro 5G दोनों को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इनकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। इन डिवाइसेज़ का मकसद बाजार में पहले से मौजूद बजट 5G स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देना होगा।