SBI और PNB में मिलेंगे ये 4 बैंक! सरकार ला रही नया मर्जर प्लान -->
 SBI और PNB में मिलेंगे ये 4 बैंक! सरकार ला रही नया मर्जर प्लान
 
bank merger
Bank Merger: भारत का बैंकिंग क्षेत्र एक बार फिर बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks – PSBs) के बीच एक नए मेगा मर्जर की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्तावित योजना के तहत छोटे सरकारी बैंकों को बड़े बैंकों में मिलाया जाएगा ताकि देश में मजबूत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बैंक तैयार किए जा सकें।

किन बैंकों का हो सकता है विलय?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) को देश के बड़े बैंकों जैसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मर्ज करने पर विचार कर रही है।

हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह योजना फिलहाल 'रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन' के स्तर पर है, जिसे आगे कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में विचार के लिए पेश किया जाएगा। अगर सब कुछ तयशुदा योजना के अनुसार होता है, तो यह मर्जर वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) में अमल में लाया जा सकता है।

क्या होता है 'रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन'?

‘रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन’ एक आंतरिक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों या विभागों के बीच हुई बैठकों और चर्चाओं को दर्ज किया जाता है। इसी दस्तावेज के आधार पर आगे नीति निर्धारण और कैबिनेट में प्रस्ताव पेश करने की प्रक्रिया शुरू होती है।