चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सरकार ने गांवों के विकास को गति देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब गांवों की फिरनियों (गांवों के चारों ओर बनी सड़कें) को न केवल पक्का किया जाएगा, बल्कि इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी।
पहले चरण में 1000 गांवों को चुना गया है, जिनमें से 995 गांवों की सूची तैयार हो चुकी है। यह जानकारी विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधानसभा में दी।
बादली हलके की फिरनियों को लेकर उठा सवाल
विधानसभा में बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने अपने क्षेत्र की फिरनियों की बदहाल स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कई गांवों में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।
इस पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बादली हलके के गांवों का सर्वे करवाया गया है और उसकी रिपोर्ट सदन में पेश की गई है। हालांकि, विधायक वत्स ने इस रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए दावा किया कि कई गांवों की हालत अभी भी खराब है।
स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद मंत्री ने दोबारा जांच कराने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।