सुपरफास्ट सफर, अत्याधुनिक सुविधा
यह सिक्स-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा। सफर के दौरान वाहनों को 100 किमी/घंटा की गति से चलने की अनुमति होगी, जिससे यात्री न सिर्फ तेज़ी से मंज़िल तक पहुंचेंगे, बल्कि उन्हें पहाड़ों, जंगलों और घाटियों के खूबसूरत नज़ारे भी देखने को मिलेंगे।
एक्सप्रेसवे का सबसे अहम हिस्सा सहारनपुर–देहरादून एलिवेटेड हाईवे है। यह खंड लगभग तैयार हो चुका है और एक दिशा में आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। फाइनल फिनिशिंग का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
जाम और लैंडस्लाइड की टेंशन खत्म
पहले यात्रियों को बिहारीगढ़ और मोहंड जैसे दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, जहां भारी ट्रैफिक और लैंडस्लाइड की समस्या आम थी। लेकिन अब एलिवेटेड स्ट्रक्चर और नदी के ऊपर बने फ्लाईओवर्स से यह समस्याएं लगभग समाप्त हो जाएंगी।
11,800 करोड़ की मेगा परियोजना
करीब ₹11,868 करोड़ की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था। तकनीकी और पर्यावरणीय अड़चनों के बावजूद, अब तक 90% से अधिक काम पूरा हो चुका है और इसे नवंबर–दिसंबर 2025 तक पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।
