Haryana News: हरियाणा में महिलाओं को सरकार दे रही इतने लाख रुपये तक का लोन, शुरू कर सकती हैं अपना बिजनेस

Haryana News: हरियाणा में जो महिलाएं अपना काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश में महिला विकास निगम की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पर्सनल लोन स्कीम चलाई जा ...

Published

The government is giving loans up to this many lakh rupees to women in Haryana, they can start their own business

Haryana News: हरियाणा में जो महिलाएं अपना काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश में महिला विकास निगम की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पर्सनल लोन स्कीम चलाई जा रही है। यह जानकारी पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता की ओर से दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, निगम के जिला प्रबन्धक ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 60 केसों (20 अन्य कैटेगरी और 40 अनुसूचित जाति) का लक्ष्य रखा गया है। निगम के प्रबंधक ने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये या उससे कम है। वो महिलाएं इस योजना के तहत 1.50 लाख रुपये तक के लोन के आवेदन कर सकती हैं। इस पर निगम की ओर से 25 प्रतिशत (अधिकतम 10 हजार रूपये अन्य कैटेगरी व 25 हजार रूपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जा रही है। .

प्रबंधक ने बताया कि 10 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को खुद ही चुनकानी पड़ती है, जबकि बाकी की राशि की व्यवस्था राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैकों से करवाई जाती है।

जो महिलाएं इस लोन को लेने के लिए इच्छुक हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहती हैं तो वोह निगम के जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, रूम नंबर 52, थर्ड फ्लोर, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला में संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा इस फोन नंबर-  0172-2585271 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकती हैं।

इन कामों को करने के लिए मिलेगा लोन 

-सिलाई

-कढ़ाई,

-करियान

-मनियारी

-रेडीमेट गारमेंट्स

-कपड़े की दुकान

-स्टेशनरी

-बुटीक

-जनरल स्टोर

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment