Haryana News: हरियाणा में अपना घर बनाने का सपना होगा पूरा, सोनीपत में बनेंगे 4 नए सेक्टर, HSVP ने तैयार किया नक्शा
May 4, 2025, 15:12 IST
Haryana News: हरियाणा में जो लोग शहर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से सोनीपत और गोहाना में चार नए सेक्टर डेवलप किए जाएंगे। जिसके बाद लोग यहां रहने के लिए जमीन खरीद सकेंगे और अपना सपनों का आशियाना बना सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, HSVP इन दोनों जगहों पर करीब 884 एकड़ में चार सेक्टर विकसित करेगा। जिन पर करीब 161.52 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों का कहना है कि ये सेक्टर सोनीपत के सेक्टर-सात दिवान फार्म के पास बसाए जाएंगे और सेक्टर पांच और छह में भी सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा गोहाना में सेक्टर 13 और 16 विकसित करने की प्लानिंग है। इन सेक्टरों को बसाने के लिए HSVP की ओर से नक्शा भी तैयार कर लिया है। अधिकारियों की मानें, तो सोनीपत शहर में करीब 455.16 एकड़ जमीन पर सेक्टर विकसित किए जाएंगे। जिन पर करीब 70.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये दो नए सेक्टर पांच और छह में बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह दोनों सेक्टर बहालगढ़ रोड पर दीवान फार्म के पास डेवलेप किए जाएंगे। वहीं गोहाना में 429.13 एकड़ जमीन पर करीब 90.89 करोड़ रुपये से सेक्टर 13 और 16 को तैयार किया जाएगा। मिलेंगी ये सुविधाएं HSVP के अधिकारियाें का कहना है कि सेक्टरों में लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे। इसके अलावा, पार्क, पक्की सड़कों, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्राम वाटर लाइन भी डाली जाएगी। ताकि, आने वाले समय में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हों। क्या बोले अधिकारी सोनीपत के एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि HSV की ओर से सोनीपत और गोहाना में दो-दो नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे। जिसके लिए जगह निर्धारित करने के साथ लेआउट और बजट को मंजूरी मिल गई है। चारों सेक्टरों में सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही सेक्टरों में प्लॉट काटने और सुविधाओं को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।
