Success Story: 3 साल तक इन 3 चीजों से बनाई दूरी, और फिर महज 24 साल की उम्र में IAS अफसर बनकर रचा इतिहास

Success Story: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आईएएस नेहा ब्याडवाल का नाम देश के यंगेस्ट IAS ऑफिसर में लिया जाता है। इस परीक्षा को क्रैक करने में जहां लोगों को सालों- साल लग जाते है तो वहीं नेहा ने सिर्फ ...

Published

Success Story: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आईएएस नेहा ब्याडवाल का नाम देश के यंगेस्ट IAS ऑफिसर में लिया जाता है। इस परीक्षा को क्रैक करने में जहां लोगों को सालों- साल लग जाते है तो वहीं नेहा ने सिर्फ 24 साल की उम्र में इसे पास कर इतिहास रच दिया।

ग्रेजुएशन के बाद शुरू की UPSC की तैयारी
IAS नेहा ब्याडवाल मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं। नेहा ने अपने होम टाउन से ही 12वीं तक की पढाई पूरी की। इसके बाद नेहा ने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद नेहा UPSC की तैयारी में जुट गई।

3 साल तक फोन से बनाई दूरी
नेहा ने जब पहली बार UPSC का एग्जाम दिया तो उन्हें असफलता हाथ लगी। लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी। दूसरी बार नेहा ने अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूत करने का फैसला किया। नेहा बताती हैं कि यूपीएससी तैयारी के लिए उन्होंने 3 साल तक रिश्तेदारों, सोशल मीडिया और फोन से दूरी बना ली। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों से भी दूर हो गई। वह दिन रात इसके लिए मेहनत करती रही।

2021 में बनीं IAS ऑफिसर
इसके बाद साल 2021 में नेहा ने फिर से परीक्षा दी और उन्हें यूपीएससी सिविल सर्विस में रैंक 260 प्राप्त हुआ। वो IAS सर्विस के लिए चुनी गईं। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में नेहा को कुल 960 नंबर प्राप्त हुआ था। इंटरव्यू में उन्हें 151 नंबर मिला था। एग्जाम टिप्स देते हुए नेहा कहती हैं कि छात्रों को अपने लक्ष्य पर ही फोकस करना चाहिए।

 

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment