Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में SPO की फाड़ी वर्दी, महिला समेत दो गिरफ्तार

 
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में SPO की फाड़ी वर्दी, महिला समेत दो गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरावड़ा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक कॉल पर पहुंची ईआरवी के स्टाफ के साथ मारपीट करने और SPO की वर्दी फाड़ने के आरोप में रोहड़ाई थाना पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक,  शास्त्री नगर में रहने वाली संजू देवी ने अपनी बेटी का विवाह गुरावड़ा निवासी कुलदीप के साथ किया था। कुलदीप और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। विवाद के चलते उसकी पत्नी ने मायके जाने की जिद की, तो कुलदीप और उसके माता-पिता ने उसे जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर बीते सोमवार को परिवार में आपस में झगड़ा हो गया था। पुलिस के अनुसार रात को कुलदीप की सास संजू देवी रोहतक के जिंद्रान निवासी सिलेसिंह के साथ गुरावड़ा पहुंच गई। आरोप है कि दोनों ने कुलदीप के मा-पिता के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। कुलदीप के पिता केसर सिंह ने डायल-112 पर कॉल कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंच गई। SPO की वर्दी फाड़कर अभद्रता पुलिस के अनुसार ईआरवी इंचार्ज स्टाफ समेत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस का आरोप है कि संजू और सिलेसिंह ने तैश में आकर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। हाथापाई और मारपीट करते हुए SPO सत्यप्रकाश की वर्दी फाड़ दी। ERV स्टाफ की सूचना रोहड़ाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया। जांच अधिकारी गिरिराज ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।