Sapna Dance: ‘कुणसे कवि की रचना तू…’ गाने पर सपना का जबरदस्त डांस, देखकर फैंस हुए दीवाने

Sapna Dance: सपना चौधरी का रुतबा किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। सपना की लटके-झटके देख भीड़ बेकाबू हो गई। ...

Published

Sapna Dance: 'कुणसे कवि की रचना तू...' गाने पर सपना का जबरदस्त डांस, देखकर फैंस हुए दीवाने

Sapna Dance: सपना चौधरी का रुतबा किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। सपना की लटके-झटके देख भीड़ बेकाबू हो गई।

उनकी मुस्‍कान, अनका स्‍टेज पर मटकना, कभी दुपट्टे के साथ खेलना तो कभी आंख मटकाकर दर्शकों को दीवाना बना देगा। सपना के दीवाने हैं, तो आप भी यकीनन उनके नए डांस वीडियोज देखने के लिए हसरत लगाए बैठे होंगे, तो लीजिए आपकी ये हसरत भी पूरी हो गई है।

यूट्यूब पर ‘अमनदीप बेनीवाल क्रिएशन’ चैनल ने सपना का ये नया डांस वीडियो दो हफ्ते पहले ही शेयर किया है। इसमें वह नीले रंग के सूट में एक बड़े से जगमगाते स्‍टेज पर अपनी छटा बिखेर रही हैं। सपना की चमक के आगे कार्यक्रम की हर रोशनी फीकी लग रही है। दर्शक उनके साथ झूम रहे हैं और वो भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment