Sapna Dance: ‘बिजली’ गाने पर रात को सपना ने जमाई महफ़िल, देखकर लोग लगे झूमने

Sapna Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आज तक आपने ऐसा डांस कभी नहीं देखा होगा। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को अब तक 10 मिलियन यानी ...

Published

Sapna Dance: 'बिजली' गाने पर रात को सपना ने जमाई महफ़िल, देखकर लोग लगे झूमने

Sapna Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आज तक आपने ऐसा डांस कभी नहीं देखा होगा। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को अब तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सपना के इस वीडियो को ‘टी सीरीज हरियाणवी’ चैनल ने एक साल पहले ही रिलीज किया है। यह वीडियो एक बर्थडे पार्टी का है। अमीरों की महफिल है, जहां आसपास टेबल-कुर्सी पर लोग बैठे हुए हैं। बीच में स्‍टेज सजा है, जहां काले रंग के जड़ीदार सूट में सपना थ‍िरक रही हैं। वह रेणुका पंवार और विकास धानी आला के मशहूर गाने ‘बिजली’ पर परफॉर्म कर रही हैं।

अब इसे रात की नशीली चादर का असर कहें या दर्शकों की हौसला अफजाई का सपना ने ‘बिजली’ गाने पर बेजोड़ डांस किया है। अमन जाजी के संगीत पर वह दिल से झूमती हुईं, ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। विकास धानी आला के लिखे इस गीत पर सपना की यह परफॉर्मेंस ऐसी है, जिसे आप भी एक बार नहीं बल्‍क‍ि कई बार देखना चाहेंगे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment