Sapna Choudhary: रेवाड़ी के मसानी में सपना चौधरी को देखने पहुंचे लाखों लोग, देखें उनका डांस वीडियो

Sapna Chaudhary: रागिनी कार्यक्रम के मंच पर सपना चौधरी के गाने और उनके डांस का कोई मुकाबला नहीं है। मजा तब दोगुना हो जाता है जब सपना को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है और हरियाणा की ये लड़की अपने ...

Published

Sapna Chaudhary: रागिनी कार्यक्रम के मंच पर सपना चौधरी के गाने और उनके डांस का कोई मुकाबला नहीं है। मजा तब दोगुना हो जाता है जब सपना को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है और हरियाणा की ये लड़की अपने पूरे फॉर्म में होती है।

यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने दो साल पहले 2022 में एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा के रेवाड़ी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं। वह मशहूर हरियाणवी गाना ‘तेरी नियत में खोत लागे’ पर डांस कर रही हैं।

सपना के इस वीडियो की शुरुआत गजब के फुर्तीले डांस से होती है। सपना यहां दिन के उजाले में तोते रंग की कुर्ती में खूबसूरत लग रही हैं।

मंच के पीछे लगे बैनर से पता चल रहा है कि वह मूर्ति स्थापना और विशाल भंडारे के कार्यक्रम के लिए रेवाड़ी के मसानी गांव पहुंची हैं।

सपना स्टेज पर हैं और पूरा मसानी गांव सामने है। क्या बच्चे, क्या जवान, क्या बूढ़े और क्या महिलाएं, हर कोई सपना की एक झलक देखने के लिए वहां पहुंचा है।

स्टेज पर गाना बजते ही सपन चौधरी गजब की फुर्ती के साथ डांस करने लगते हैं। उन्होंने यहां क्या तांडव मचाया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

इस डांस वीडियो को 2 साल से भी कम समय में 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के बोल के मुताबिक सपना जिस तरह से अपने चेहरे के भाव बदलती हैं वह भी देखने लायक है।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment