Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की शान और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सुनते ही दिमाग में एक ही गाना बजता है तेरी आंख्या का यो काजल। भाईसाहब। ये वही गाना है जिसने सपना को सुपरस्टार बना दिया और उनकी पॉपुलैरिटी को आसमान पर पहुंचा दिया। आज भी ये गाना लोगों की प्लेलिस्ट (playlist) में जबरदस्त तरीके से बजता है।
सपना चौधरी की लाइफ चेंजिंग जर्नी
अगर किसी को सपना चौधरी का स्टारडम (stardom) समझना है तो बस एक बार उनकी स्टेज परफॉर्मेंस (stage performance) देख लो। जहां सपना वहां मेला। ये लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि जिस स्टेज पर सपना चौधरी अपने ठुमके लगाती हैं वहां भीड़ का तूफान आ जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि सपना चौधरी तेरी आंख्या का यो काजल से पहले भी कई स्टेज परफॉर्मेंस कर चुकी थीं? हां जी। सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के लोकल प्रोग्राम्स (local programs) में डांस करके की थी लेकिन तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aankhya Ka Yo Kajal) ने उनकी जिंदगी बदल दी।
कितने व्यूज हो चुके हैं इस गाने के?
अब जरा गाने की पॉपुलैरिटी (popularity) का अंदाजा लगाइए यूट्यूब (YouTube) पर इस गाने ने 560 मिलियन से ज्यादा व्यूज क्रॉस कर लिए हैं। मतलब आधा अरब से भी ज्यादा लोगों ने सपना चौधरी के ठुमकों का लुत्फ उठाया है।
गाना 6 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग (fan following) आज भी इतनी जबरदस्त है कि लोग इसे शादियों, पार्टियों और फंक्शंस (functions) में बिना किसी डाउट (doubt) के बजाते हैं। ये गाना हर इवेंट (event) में बजता ही बजता है।
सपना चौधरी का डांस
सपना चौधरी का डांस एकदम देसी स्टाइल (desi style) में होता है। न कोई ज्यादा हाई-फाई मूव्स (hi-fi moves) न ही कोई ओवरएक्टिंग। बस ठेठ देसी अंदाज में कमर मटका दो और पूरा माहौल बना दो। यही तो वजह है कि सपना चौधरी की हर परफॉर्मेंस सुपरहिट होती है।
उनका डांस देखने के लिए भीड़ ऐसी उमड़ती है कि स्टेज के आसपास पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती। कई बार तो पुलिस को लाठीचार्ज (lathi charge) तक करना पड़ जाता है ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।