Sapna Best Dance: ‘ठाडा भरतार’ पर सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, 1 करोड़ से ज्यादा बार देख चुके लोग

Sapna Best Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना का डांस देख भीड़ बेकाबू हो गई। यूट्यूब पर ...

Published

Sapna Best Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना का डांस देख भीड़ बेकाबू हो गई।

यूट्यूब पर ‘सोनोटेक मस्‍ती’ चैनल ने वैसे तो इस वीडियो को एक साल पहले ही शेयर किया है, लेकिन सपना का यह कार्यक्रम उससे थोड़ा पुराना है। लेकिन उनका अंदाज ऐसा है, जो आपको-हमें, सभी को दीवाना बनाने के लिए काफी है।

वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सलवार सूट में भरदम मस्‍ती में डांस कर रही हैं। वह जिस स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि वह हरियाणा के किसी गांव में बेटी के जन्‍म के उपलक्ष्‍य में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। वह वहां बेहद मशहूर ‘ठाडा भरतार’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं।

राजू पंजाबी और सुशीला ठक्‍कर के इस गाने पर सपना का अंदाज देखने लायक है। कुलदीप जांगड़ा के लिखे गीत के बोल पर उनकी अदाएं दिलों पर छुरिया चलाने वाली हैं। जबकि वीआर ब्रोस के झन्‍नाटेदार संगीत को अपनी कमर की लचक कायल कर देती है।

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को करीब एक साल में 1 करोड़ से अध‍िक बार देखा गया है। वैसे, तीन मिनट तक आप भी इस वीडियो में खो जाएंगे इसकी गारंटी है। एक बार तो देखना बनता है।

 

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment