Haryana News: हरियाणा में सैनी सरकार अवैध खनन पर सख्त, 173 वाहन किए सीज, 58 लाख का वसूला जुर्माना

Haryana News: हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। खनन विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला करनाल में जिला प्रशासन की ओर से अप्रैल 2024 से अप्रैल ...

Published

Saini government in Haryana is strict on illegal mining, 173 vehicles seized, fine of 58 lakhs collected

Haryana News: हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। खनन विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला करनाल में जिला प्रशासन की ओर से अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जिले में अवैध खनन के मामले में 173 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से 27 वाहनों को सुपरदारी पर और 8 वाहनों को अपील पर छोड़ा गया।

खनन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 में अब तक जब्त किए गए 173 वाहनों से जुर्माने के रूप में 57 लाख 98 हजार 77 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 16 एफआईआर व 14 वाहन जब्त किए गए हैं तथा 7 लाख 51 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक अवैध खनन के मामलों में 276 चालान किए गए हैं तथा 1 करोड़ 46 लाख 68 हजार 500 रुपये की राशि का जुर्माना लगाया गया है तथा जनवरी 2025 से अब तक अवैध खनन के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा 70 वाहन सीज किए गए है तथा 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उनके वाहन भी जब्त कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है और खनन विभाग की ओर से संबंधित को नोटिस जारी कर रिकवरी के लिए पेनल्टी भी लगाई जा रही है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment