फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं।
कोलायत मेला दर्शन से लौट रहा था परिवार
फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि मृतक परिवार कोलायत मेला दर्शन के लिए गया हुआ था और वापसी के दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुरदास माथुर हादसे की जानकारी मिलते ही एमडीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित से मुलाकात की और घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
