Punjab: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और परिवार पर सीबीआई जांच शुरू, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
 
h
Punjab News: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा, मलेरकोटला से तीन बार विधायक और पूर्व मंत्री रही उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधु के खिलाफ अब सीबीआई जांच करेगी। इन चारों पर हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप लगे हैं। यह एफआईआर अकील अख्तर की हत्या के मामले में दर्ज की गई है।

अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकुला में मौत हो गई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया था। अकील का अंतिम संस्कार सहारनपुर में किया गया। लेकिन इसके बाद एक वीडियो सामने आया, जिसे 27 अगस्त का बताया गया। इस वीडियो में अकील ने दावा किया कि उसके परिवार के लोग उसे मारने की साजिश कर रहे थे और उसकी पत्नी की शादी उसके पिता के साथ हुई थी।

पूर्व DGP के पड़ोसी शमशुद्दीन ने इस वीडियो के आधार पर मनसा देवी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पंचकुला पुलिस की एसआईटी मामले की जांच में जुटी। जांच टीम ने मृतक के दो मोबाइल फोन, लैपटॉप और डायरी बरामद कर जांच के लिए आगे भेजे हैं।

एसआईटी ने अकील के पटियाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और वहां मैनेजर से पूछताछ की। साथ ही, क्राइम सीन की फोरेंसिक जांच भी करवाई गई। मोहम्मद मुस्तफा की कोठी में तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।