Haryana Metro News: हरियाणा के इन दो शहरों को मैट्रो से जोड़ने की तैयारी, देखें क्या है रुपरेखा ?
May 4, 2025, 21:35 IST
Haryana Metro News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद और गुरुग्राम को हरियाणा के कॉमर्शियल हब बताते हुए कहा कि सरकार इन दोनों शहरों को मैट्रो से जोड़ने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा। इससे इन दोनों शहरों में देश-विदेश के उद्यमी निवेश के लिए आकृषित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। जो कहा है वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व तीनों स्पष्ट है। हमारा लक्ष्य है, पूरे हरियाणा का संतुलित विकास करना और इस मार्ग पर हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से बीजेपी को हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला, तबसे सरकार ने फरीदाबाद को दोबारा व्यापार और इंडस्ट्री के नाते आगे ले जाने का काम शुरू किया है। बदरपुर-फरीदाबाद मैट्रो लिंक के शुरू होने से फरीदाबाद में आर्थिक गतिविधियों व व्यापार को नई दिशा मिली है। देश-विदेश की नई-नई कम्पनियां यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं। यह मैट्रो लिंक फरीदाबाद के औद्योगिक विकास में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हमारी सरकार ने फरीदाबाद के केवल एन.आई.टी. क्षेत्र में ही 640 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में 272.42 करोड़ रुपये के काम हुए और वो भी ठीक नहीं हुए। स्पष्ट है कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले डबल से भी ज्यादा काम करवाए है और अब हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार तीव्र गति के साथ विकास को और आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषित किए अपने 217 संकल्पों में से 19 संकल्पों को तो 100 दिन के अंदर अंदर ही पूरा कर दिया और यही नहीं 90 संकल्पों को इसी साल पूरा करेंगे। इन पर हम तेज गति से काम कर रहे है।
