हरियाणा में एक लाख से अधिक गरीब लोगों को पौधे व आवास देने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजना चलाई जा रही है। वहीं, हरियाणा में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से 69300 से अधिक मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-0.2 के तहत आवास दिए जाएंगे।
हालांकि, केंद्रीय योजना के मानक में 1.20 लाख रुपये तक के बीपीएल परिवार शामिल होंगे। प्रदेश में 2016-17 से 2021-22 तक 29,401 मकान बनाने का लक्ष्य था। 29,393 स्वीकृत हुए। 28,789 मकानों का काम पूरा हो चुका है, लेकिन 604 मकान अभी पूरे नहीं हुए हैं।
लोगों को 396.50 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। चालू वित्त वर्ष में केंद्र ने 69,325 मकान बनाने का लक्ष्य रखा है, इनकी मंजूरी के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने लाभार्थियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण के लिए आवास पोर्टल पर डेटा अपलोड करना शुरू कर दिया है।
क्या है केंद्रीय आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत घर बनाने के लिए 1.38 लाख रुपये दिए जाते हैं। यह 3 किस्तों में दिया जाता है। इसके अलावा शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये देने का भी प्रावधान है।