Free Electricity: इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली

 
Free Electricity: This state government made a big announcement, up to 100 units of free electricity will be available

Free Electricity: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले ही बिहार में बहार आ गई है...। इसी बीच नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा चुनावी दांव खेला है और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान भी कर दिया है। सरकार के इस फैसले को वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है। यह फैसला प्रदेश के लोगों को राहत देने और सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। माना जा रहा है कि यह ऐलान खासकर ग्रामीण और मध्यम वर्ग के वोटर्स को आकर्षित करने के लिए किया गया है। 

दरअसल, बिहार के दिग्गज  नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से वादा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। इसी बीच नीतीश सरकार ने पहले ही 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। 


खबरों की मानें, तो इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों समेत 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए है। यहां रुपये 11,00 रुपये प्रति महीने की बढ़ी हुई पेंशन राशि के हिसाब से ट्रांसफर किए गए है, जो उनकी पहली किस्त है।

बिहार सरकार ने बढ़ाई थी पेंशन

बिहार सरकार ने कुल 1,227 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि 6 विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत बांटी गई है। बता दें कि बिहार सरकार की ओर से 24 जून को पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया था।