Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के करोड़ों चाहन वाले हैं। पवन सिंह का गाना जब भी रिलीज होता है तो फैंस हाथों हाथ उसे वायरल कर देते हैं। इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह का बेहद रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है। इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
इसी बीच इनका एक जबरदस्त रोमांटिक गाना सामने आया है। जिसमे दोनों के दूर के बाँहों टूट कर रोमांस करते देखें जा रहें है। वही अब इस गाने का इंटरनेट पर काफी बोल बाला है।
आपको बता दे भोजपुरी फिल्म “सत्य” ( Satya) का हिट गाना “तानी परे दी बालम जी करवटिया” (Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वैसे तो ये गाना बहुत पुराना है।
लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहा है। इस गाने को अक्षरा और पवन सिंह पर रोमांटिक अंदाज़ से फिल्माया गया है।
इस गाने के बोल Manoj Matalbi ने लिखें है, और Indu Sonali ने इसको अपनी आवाज में गाया है। तो Chhote Baba ने इसका म्यूजिक दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है। गाने में अक्षरा और पवन सिंह की बोल्ड केमिस्ट्री सबके पसीने निकाल रही है।