Pakistan Air Strike: हरियाणा के युवक की बठिंडा प्लेन हादसे में मौत, इस वजह से हुआ हादसा

 
Pakistan Air Strike: हरियाणा के युवक की बठिंडा प्लेन हादसे में मौत, इस वजह से हुआ हादसा
Pakistan Air Strike: हरियाणा के चरखीदादरी में  बीती रात भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा के अकालियां कलां गांव में गेहूं के खेत में आग लगने से दादरी के एक युवक की मौत हो गई। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मिसाइल दागी तो खेत में आग लग गई जानकारी के अनुसार दादरी शहर के कबीर नगर निवासी गोविंदा 13 अप्रैल को बठिंडा में मजदूरी करने गया था। वह अनाज मंडी में मजदूरी करता था। बीती रात वह अनाज मंडी के समीप ही सो रहा था। जब भारतीय सैनिकों ने बठिंडा से पाकिस्तान में मिसाइल दगी तो आग का गोला उठा। इस दौरान गोविंद अपने साथियों के साथ जहां से सेना ने कार्रवाई की देखने के लिए दौड़ पड़ा। जब वह खेतों में पहुंचा तो अचानक खेतों में आग लग गई और गोविंद आग की लपटों में घिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कार्रवाई के बाद सेना जहाज उड़ान भर गया और मिसाइल के पिछले हिस्से का उपकरण खेत में गिरने से यह आग लगी है। मजदूरी के लिए गया था मृतक गोविंद की चाची ने बताया कि हमारी एक बेटी की शादी भठिंडा में हुई है। रिश्तेदारी होने के कारण गोविंद अपने कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए गया था।