Haryana : हरियाणा में अब मजदूरों के बच्चे भी बनेंगे IAS-IPS अफसर, सरकार लेकर आई खास योजना, जानें कैसे उठाए लाभ

Haryana : हर‍ियाणा में गरीब बच्चों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार लेबर ड‍िपार्टमेंट श्रम‍िकों के बच्‍चों को मेड‍िकल, इंजीन‍ियर‍िंग, कंप्‍यूटर इंजीन‍ियर‍िंग या IAS-IPS बनने की तैयारी के ल‍िए मुफ्त कोच‍िंग की सुव‍िधा दे रही है। सरकार की ओर ...

Published

Haryana

Haryana : हर‍ियाणा में गरीब बच्चों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार लेबर ड‍िपार्टमेंट श्रम‍िकों के बच्‍चों को मेड‍िकल, इंजीन‍ियर‍िंग, कंप्‍यूटर इंजीन‍ियर‍िंग या IAS-IPS बनने की तैयारी के ल‍िए मुफ्त कोच‍िंग की सुव‍िधा दे रही है। सरकार की ओर से प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए 20,000 रुपये या कोचिंग फीस का 75% (जो भी कम हो) दिया जाता है।

वहीं UPSC, HPSC का प्री निकालने वाले छात्रों को मेन एग्जाम की तैयारी करने के लिए 1,00,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

जानें कैसे करें आवेदन

हरियाणा में फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट या सरल हरियाणा पोर्टल के जरिए किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

फ्री कोच‍िंंग योजना के पात्र

  • यह लाभ आवेदक के उन बच्चों को ही मिलेगा, जो कंपीटिशन या प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों
  • क्वालीफाइंग परीक्षा में आवेदक के बच्चे के कम से कम 60 फीसदी नंबर होने चाहिए
  • आवेदक हरियाणा में इंडस्ट्रियल या कर्मशियल संस्थान में काम करता हो।
  • आवेदक का हरियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड में कम से कम एक साल पुराना रजिस्ट्रेशन हो।
  • आवेदक की महीने की सैलरी 25,000 रुपये से ज्यादा न हो।
  • कम से कम एक साल से आवेदक नौकरी में हो।
  • यह लाभ आवेदक की तीन बेटियों या दो बेटों तक ही मिलेगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment