New Flyover: राजधानी में खत्म होगा ट्रैफिक जाम, यहां बनेंगे तीन नए फ्लाईओवर
 
new flyover
New Flyover: राजधानी दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है। आने वाले समय में लोगों को बाहरी रिंग रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकती है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस समस्या को दूर करने के लिए तीन नए फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है। विभाग जल्द ही इन प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत अध्ययन (feasibility study) शुरू करेगा।

पहला फ्लाईओवर — कंझावला से मंगोलपुरी तक

पहला फ्लाईओवर कंझावला चौक से मंगोलपुरी बाहरी रिंग रोड तक बनाया जाएगा, जो आगे जाकर यूईआर-2 (UER-2) से जुड़ेगा। इसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर होगी। इसके बनने से कंझावला चौक, सेक्टर-22 रोहिणी, वाई ब्लॉक मंगोलपुरी और पत्थर मार्केट चौक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इस परियोजना के अध्ययन पर करीब 3.4 करोड़ रुपये की लागत आएगी और रिपोर्ट छह माह में तैयार की जाएगी।

दूसरा फ्लाईओवर — केशोपुर डिपो से हैदरपुर तक

दूसरे फ्लाईओवर की योजना केशोपुर डिपो से हैदरपुर तक बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट लगभग 17.5 किलोमीटर लंबा होगा। अध्ययन और डिजाइन की प्रक्रिया पर लगभग 5.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर दिल्ली के बीच आवागमन तेज और आसान हो जाएगा।

तीसरा फ्लाईओवर — सागरपुर से मायापुरी चौक तक

तीसरा फ्लाईओवर सागरपुर से मायापुरी चौक तक प्रस्तावित है। इसकी लंबाई लगभग 4.3 किलोमीटर होगी। यह प्रोजेक्ट तिहाड़ जेल परिसर के पास होने के कारण चुनौतीपूर्ण निर्माण कार्य माना जा रहा है। साथ ही इस क्षेत्र से हाई पावर बिजली लाइनें गुजरने के कारण तकनीकी सावधानियां बरतनी होंगी।

एनएच-44 पर यातायात रहेगा प्रभावित

इधर, नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर सिरसपुर गुरुद्वारे के सामने फुटओवर ब्रिज लगाने का कार्य शनिवार और रविवार रात को किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक काम चलेगा। इस दौरान संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर टी-पॉइंट से खाटू श्याम मंदिर तक दोनों ओर के रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा।