New Expressway : जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, इन 2 जिलों के लोग हो जाएंगे मालामाल

New Expressway : देश के अंदर हर जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, देश सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बहुत सारे हाईवे और Expressway का निर्माण करवा रहें है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से प्रयागराज ...

Published

New Expressway : जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, इन 2 जिलों के लोग हो जाएंगे मालामाल

New Expressway : देश के अंदर हर जगह सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, देश सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बहुत सारे हाईवे और Expressway का निर्माण करवा रहें है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक बन रहें गंगा Expressway को अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से से जोड़ने की तैयारी चल रही है।

इससे देश-विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को प्रयागराज तक की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

इसके लिए गौतमबुद्ध नगर से मेरठ तक वाया बुलंदशहर नया लिंक Expressway बनेगा जिसमें 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह Expressway 83 KM लंबा होगा। UP सरकार के निर्देश पर यूपीडा ने हाल में सलाहकार कंपनी रेडिकान इंडिया के जरिये इस प्रस्तावित Expressway का सर्वे कराया था। उसने इस Expressway की फिजिबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 57 गांव को चुना गया हैं, जहां से यह Expressway गुजरेगा। इस Expressway के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहित होगी। जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा Expressway की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।

प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार

CM योगी आदित्यनाथ ने हाल में चार नए लिंक Expressway का ऐलान करते हुए कहा था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Expressway कवरेज को और विस्तार देने की आवश्यकता है। जेवर में बन रहे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट को Expressway से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए, गंगा Expressway से जेवर एयरपोर्ट तक लिंक Expressway का निर्माण कराया जाए।

आगरा-लखनऊ Expressway से पूर्वांचल Expressway तक लिंक Expressway भी बनाया जाएगा। गंगा Expressway से आगरा-लखनऊ Expressway तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक Expressway बनाया जाना चाहिए। चित्रकूट लिंक Expressway के साथ-साथ यह तीन नए Expressway प्रदेश की तरक्की की तेज करने वाले होंगे। इस संबंध में प्रारंभिक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।

यूपीडा ने CM के निर्देश पर इन चारों Expressway की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसका अध्ययन हो रहा है। बता दें कि, जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। यहां से विमानों की उड़ान अगले साल शुरू हो जाएगी।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment