UP Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। यहां पुलिस ने एक युवक के शव को ट्रॉली बैग से बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि बैग में मिले पासपोर्ट के आधार पर मृतक की पहचान नौशाद (37) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी के उसके भांजे से संबंध थे। वह दोनों के बीच बाधक बन रहा था। जिसके चलते दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में नौशाद की पत्नी और दो अन्य को हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नौशाद का शव तरकुलवा के पकड़ी पटखौली के पास से गेहूं के खेत से मिला है। आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसके शव को अपने घर से 60 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया था। लेकिन, जल्दबाजी में वो ट्रोली से नौशाद का पासपोर्ट निकालना भूल गए। जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। खबरों की मानें, तो युवकी की पत्नी ने नौशाद के सिर पर धारदार हथियार से वार किया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर घटनास्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर फेंक आएं।
बताया जा रहा है कि देवरिया के थाना मईल क्षेत्र के भटौली गांव है। यहां पर ही नौशाद ने गांव के बाहर अपना घर बनाया हुआ है। जहां 9 उसकी नौ साल की बेटी, पत्नी और बूढ़े पिता अली अहमद रहते हैं। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता है और 10 दिन पहले ही अपने गांव में लौटा था। हत्या के बाद जिस ट्रॉली बैग उसके शव को भरकर फेंका गया, उसे नौशाद सऊदी से ही लेकर आया था। पुलिस का कहना है कि पहले उसका मर्डर किया और फिर उसके शव को किसी वाहन में रखकर फेंक आए।
खबरों की मानें, तो रविवार को दिन में कुछ किसान अपने गेहूं कटवाने के लिए मशीन लेकर अपने खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान बगल के खाली खेत (जिसमें गेहूं काटे जा चुके थे) में उनकी नजर एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी, डॉग स्क्वाएड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बेग को खोलकर देखा तो उसमें एक शव था। पुलिस को जांच के दौरान बैग में एक पासपोर्ट भी मिला। ऐसे में पासपोर्ट की मदद से पुलिस ने शव की पहचान आसानी से कर ली और तुरंत नौशाद के गांव में पहुंच गई। जहां पुलिस ने जांच की तो दूसरे ट्रॉली बैग पर भी खून के छीटें मिले। जिसके बाद पुलिस ने नौशात की पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस से घबराकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसके एक युवक से संबंध है, जो रिश्ते में भांजा लगता है।
इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची, लेकिन, वह मौके से फररा हो गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान