Haryana News: हरियाणा में 520000000 रुपये में बिका शराब का ये ठेका, बनाया रिकॉर्ड
 

 
This liquor contract was sold for Rs 52 crore in Haryana

Haryana News: हरियााणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां बदरपुर बॉर्डर के शराब के ठेके की सबसे बड़ी बोली लगी है। इस ठेके की नीलामी 52 करोड़ 67 लाख 99 हजार 999 रुपये में की गई है।

प्रदेश के राजस्व विभाग की मानें, तो 7 जुलाई को हुए ठेकों की नीलामी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिसके चलते 10 ठेकों की नीलामी हुई। अब जिले में केवल 19 जोनों के ठेकों की नीलामी बची हैं। जिसका रिजर्व प्राइस 241. 46 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं 7 जुलाई को नीलामी राउंड में रिजर्व प्राइस 194.80 करोड़ रखा था, इसमें 197.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

 

खबरों की माने, तो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के रिजल्ट सार्वजनिक कर दिए गए है। इससे पहले जून में सेक्टर-17 स्थित MVN पुलिस नाके के पास बना शराब का ठेका 25 करोड़ 21 लाख 80 हजार रुपये में निलाम किया गया था। वहीं पिछले साल की तुलना में इस ठेके की नीलामी 12.18 % की बढ़ोतरी के साथ हुई है।

 

खबरों की मानें, तो फरीदाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेकों से विभाग को अब तक करीब 1100 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है। इन ठेकों ने अपना काम करना भी शुरू कर दिया है। इनकी वैधता करीब 21 महीने तक की होगी। अब तक 115 जोन में 96 ठेकों की नीलामी की जा चुकी है। नीलामी के पहले राउंड में 64 जोन बिक गए है। हालांकि, उसके बाद से अचानक से ठेकेदारों ने कम रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बाद आबकारी अधिकारियों ने शराब कारोबारी के साथ बैठक कर उन्हें नीलामी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा विभाग को विभिन्न कैटिगरी में एक से दो प्रतिशत की कटौती करनी पड़ी है। जिसके बाद से रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। अभी तक 5 राउंड में नीलामी की प्रक्रिया हो चुकी है।