Delhi To Rajasthan Helicopter Service: दिल्ली से खाटूश्याम जाना होगा बेहद आसान, जल्द शुरू हो रही है हेलिकॉप्टर सर्विस, इतना होगा किराया?

 
 It will be very easy to go to Khatushyam from Delhi
Delhi To Rajasthan Helicopter Service: दिल्ली से राजस्थान के धार्मिक स्थलों खाटू श्याम और सालासर बालाजी (Delhi To Rajasthan Helicopter Service update News) जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इन धार्मिक स्थलों के लिए दिल्ली से जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। जिससे भक्त कम समय में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर सर्विस दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से 23 अगस्त से शुरू होने वाली है। एक बार दर्शन करके वापस आने में कुल साढ़े छह घंटों का समय भक्तों को लगेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इस सर्विस को शुरू करने वाले प्राइवेट कंपनी स्यंदन एविएशन के अधिकारियों बताया कि आगामी 23 अगस्त से इस राउंड ट्रिप सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि दिल्ली से राजस्थान की इस यात्रा के दौरान करीब साढ़े छह घंटे का समय लगेगा और श्रद्धालु दोनों मंदिरों के दर्शन कर वापस आ सकेंगे। आना-जाना मिलाकर कुल दूरी 700 किलोमीटर के करीब बताई जा रही है।

कितना होगा किराया

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस सर्विस के लिए एक व्यक्ति का किराया 95 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। जिसमें हेलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा, दर्शन से पहले तरोंताजा होने के लिए होटल रूम की खास व्यवस्था मिलेगी और सात्विक खाना और दोनों धार्मिक स्थलों पर VIP दर्शन कराए जाएंगे। वहीं प्रसाद की सुविधा भी दी जाएगी।

9.30 बजे रवाना होगा पहला हेलीकॉप्टर

खबरों की मानें, तो 23 अगस्त को पहली उड़ान सेवा सुबह 9.30 बजे दिल्ली से खाटूश्याम के लिए रवाना होगी। अभी भक्तों को खाटू श्याम और सालासर बालाजी की यात्रा करने में करीब 16 से 24 घंटे का समय लगता है। जबकि, इस सर्विस के शुरू होने से श्रद्धालु  छह घंटे में भगवान का आशीर्वाद अपने घर भी आ सकेंगे।