Aryan Mann: हरियाणा के आर्यन मान बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेसिडेंट, जानें कौन हैं? 

 
हरियाणा के आर्यन मान बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए प्रेसिडेंट, जानें कौन हैं? 
Aryan Mann: हरियाणा के बहादुरगढ़ के आर्यन मान दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के नए प्रेसिडेंट बन गए हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कैंडिडेट थे। उन्होंने NSUI की जोशलिन नंदिता चौधरी को हराया है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) में हरियाणा का दबदबा रहा है। अब तक हरियाणा से 7 अध्यक्ष बन चुके हैं।


बता दें कि आर्यन मान बहादुरगढ़, हरियाणा के रहने वाले हैं। उनका परिवार शराब के कारोबार में शामिल है और हरियाणा की राजनीति में एक्टिव है। उनके दिवंगत दादा, श्रीचंद मान, कई वर्षों तक लोवा सतरा खाप के प्रमुख थे। उनके पिता, सिकंदर मान, एक बड़े शराब व्यवसायी हैं और बेरी, झज्जर में एडीएस स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड शराब कारखाने के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करते हैं। सिकंदर मान भी लोवा कलां गांव में दो बार सरपंच का पद संभाल चुके हैं।