AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra: पंजाब के AAP विधायक पुलिस हिरासत से फायरिंग कर फरार, एक पुलिस कर्मी घायल

 
AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra: Punjab AAP MLA escapes from police custody after firing, one policeman injured

AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आप के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमीत सिंह पठानमाजरा को मंगलवार की सुबह हरियाणा के करनाल से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस  उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जिससे एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया है। इसके बाद आप विधायक  और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए । हालांकि, पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विधायक को अरेस्ट नहीं किया गया है।

क्या कहा आप विधायक ने

खबरों की मानें, तो अपनी गिरफ्तारी से पहले AAP विधायक पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरी पत्नी ने भी लगाए थे आरोप

खबरों की मानें, तो AAP के विधायक हरमीत सिंह पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी आप विधायक चर्चा में आए थे।