कब आएगा Haryana CET परीक्षा का रिजल्ट? बड़ी जानकारी आई सामने 

 
When will the result of Haryana CET exam come?
Haryana CET : हरियाणा CET परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। परीक्षा में शामिल हुए करीब साढ़े 12 लाख युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) नवरात्रों में CET का परिणाम जारी करने की तैयारी में है। करेक्शन पोर्टल खोलने को लेकर आयोग ने एडवोकेट जनरल से राय मांगी है क्योंकि हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके पश्चात अगले सप्ताह पोर्टल खोला जा सकता है। 

आयोग के विरोध में HC पहुंचे अभ्यर्थी 

आपको बता दें कि करेक्शन पोर्टल खोलने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एडवोकेट जनरल से मांगी राय चेयरमैन हिम्मत सिंह का दावा था कि परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाए‌गा, लेकिन परीक्षा के सामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) सहित आयोग के विभिन्न फैसलों के विरोध में कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट में चले गए। विगत दो सितंबर को हाई कोर्ट ने भी नार्मलाइजेशन पर मुहर लगा दी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित करने को लेकर काम तेज कर दिया गया है।

10 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती 

रिजल्ट घोषित होते ही 10 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला जा सकता है। इनमें 15 श्रेणियों के 8,653 पद भी शामिल है, जिनका भर्ती विज्ञापन जुलाई में वापस ले लिया गया था। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक वर्तमान में आयोग के पास कोई भर्ती लंबित नहीं है।  

ग्रुप D पदों के CET की योजना पूरी 

ग्रुप C पदों का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुटे HSSC ने ग्रुप D पदों के CET की भी पूरी योजना बना ली है। सरकार की मंजूरी मिलते ही आयोग ग्रुप-डी के सीईटी के लिए आवेदन को पोर्टल खोल देगा। एचएसएससी चेयरमैन पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने का आह्वान कर चुके हैं।