Vande Bharat Train: दिल्ली से अब सिर्फ इतने घंटे में पहुंचेंगे राजस्थान अगले हफ्ते से शुरू होंगी ये दो नई वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइमिंग और रूट 

 
Traveling from Delhi to Rajasthan will be easy
Vande Bharat Train: इंडियन रेलवे राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है। इन नई सेवाओं से दोनों रूटों पर यात्रा का समय एक घंटे से ज्यादा कम होने की उम्मीद है। 

जानकारी के मुताबिक, एक संभावित समय सारिणी के अनुसार, यह ट्रेन जोधपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुँचेगी। वहीं वापसी में ये ही ट्रेन  15:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी ।

जबकि, दूसरी वंदे भारत ट्रेन की संभावित समय-सारिणी के अनुसार, यह बीकानेर से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और इसके दिल्ली कैंट सुबह 11.50 बजे पहुंचने की उम्मीद है। यह ट्रेन दिल्ली कैंट से 16.45 बजे वापस आएगी और इसके 23.00 बजे बीकानेर पहुंचने का प्रस्ताव है। उद्घाटन की सटीक तारीखों के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कई रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

क्या बोले रेलवे अधिकारी 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि  इन नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इसके अलावा यात्री अनुभव बेहतर होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इन नई ट्रेनों का रखरखाव और संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ज़ोन की ओर किया जाएगा।

राजस्थान में कब चली थी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 

राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने 12 अप्रैल, 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अजमेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली यह ट्रेन हाई राइज़ ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) क्षेत्र में दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होने का भी गौरव प्राप्त करती है।

अभी  राजस्थान में 4 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें इन रूटों पर चलती हैं:

1- ट्रेन संख्या 20977/20978 अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस

2-ट्रेन संख्या 12461/12462 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

3-ट्रेन संख्या 20979/20980 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

4-ट्रेन संख्या 20981/20982 उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस