Trains Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... भारी बारिश के चलते कैंसिल हुई ये ट्रेन, फटाफट देंखे लिस्ट

 
 Passengers please note... this train has been cancelled due to heavy rain
Trains Cancelled: उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकार शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

-गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01 सितंबर 25 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 01 सितंबर 25 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी - जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01 सितंबर 25 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01 सितंबर 25 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक एक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक एक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा दिनांकएक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी। 
-⁠गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक एक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी। 
- ⁠गाडी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक एक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी। 
-गाडी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक एक सिंतबर 2025 को कैंसिल रहेगी।