Dwarka Expressway और जयपुर हाईवे को जोड़ने वाला ये रोड फिर से बनेगा, गुरुग्राम के इन सेक्टरों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

जानकारी के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे को कनेक्ट करने वाली यह सड़क करीब 2.75 किमी लंबी है। यह सड़क पहले द्वारका एक्सप्रेसवे का ही हिस्सा थी। हालांकि, एनएचएआई ने सेंट्रल पेरिफेरियल रोड (CPR) को द्वारका एक्सप्रेसवे में मिला लिया है। जिसके चलते यह सड़क गुरुग्राम सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल के गोल चक्कर से शुरू होकर दिल्ली-जयपुर हाइवे की सर्विस रोड पर गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मिल रही है। अभी यह सड़क बेहद खराब हालत में है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं साइबर सिटी के सेक्टर-82 और 83 के लोग इस मुख्य सड़क को बनाने की मांग कर रहे है। जिसके चलते GMDA ने इस रोड के निर्माण को लेकर करीब 32 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें मुख्य सड़क को तीन-तीन लेन बनाया जाएगा। इसके साथ ही फुटपाथ और बरसाती नाला तैयार करने की प्लानिंग है।
जाम की समस्या होगी खत्म
GMDA के अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क के बनने से वाहन चालकों को द्वारका एक्सप्रेस वे से लेकर IMT चौक जा रही मुख्य सड़क का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें सेक्टर-84 से 85 चौक और दादी सती चौक पर जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सड़क निर्माण होने से सेक्टर-82, 82ए और सेक्टर 83 से वाहन चालक सेक्टर-82 और 83 की मुख्य सड़क से इस सड़क पर आएंगे और फिर गोल चक्कर पर पहुंच जाएंगे।